बालाघाट। जिले की वारासिवनी पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर वहां से उसे जेल भेज दिया है.
नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, एक साल से चल रहा था फरार - Waraseoni tehsil balaghat
बालाघाट जिले के ग्राम मदनपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को वारासिवनी पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी ने पिछले साल सितंबर में नाबालिग से छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था.
नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
एसआई सोनाली ढोक ने बताया कि ग्राम मदनपुर निवासी 16 वर्षीय बालिका 17 सितम्बर 2019 को स्कूल जा रही थी, इसी दौरान आरोपी सागर पटले पिता रूपलाल पटले 18 वर्ष ने रास्ता रोक कर बुरी नीयत से बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा.
इस दौरान बालिका के चिल्लाने पर युवक फरार हो गया. जिसके बाद घबराई बालिका ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. बालिका और परिजनों ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है.