बालाघाट। वारासिवनी पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिग को शादी का झांसा लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जिससे नाबालिग 7 महीने की गर्भवती हो गई. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी और उसके साथ को किया गिरफ्तार - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बालाघाट जिले के वारासिवनी में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी और घटना में साथ देने पर साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं नाबालिग के गर्भवती होने पर मामला सामने आया है.
थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ने बताया कि नाबालिग अपने घर के काम से 1 दिसम्बर 2019 को बालाघाट गई हुई थी. इसी दौरान वो वापस अपने घर जा रही थी तभी उसे गर्रा के पास आरोपी और उसके साथी ने ऑटो घर छोड़ने के बहाने से बैठा लिया. जिसके बाद वो पीड़िता को अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा दिया और किसी को भी इसके बारे में न बताने की धमकी भी दी. पीड़िता ने डर के चलते किसी को नहीं बताया. आरोपी इसका फायदा उठाता रहा और उसका शोषण करता रहा.
मामले का खुलासा तब हुआ जब 7 महीने की गर्भवती हो गई और हालत बिगड़ने पर वो जिला अस्पताल में भर्ती हुई. जहां उसके गर्भवती होने की खुलासा हुआ. तब पीड़िता ने पूरी आप बीती बताई.नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर वारासिवनी पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी के साथी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ऑटो को भी जब्त कर लिया है. न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.