मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: सीसी सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप, SDM ने दिये जांच के आदेश

वारासिवनी में कृषि उपज मंडी प्रांगण में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें गुणवत्ताहीन सामग्री के इस्तेमाल करने की लिखित शिकायत एसडीएम को रहवासियों ने दी थी. जिसपर एसडीएम रोशन सिंह ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और सामग्री की गुणवत्ता के जांच कराने का आदेश दिए हैं.

रहवासियों ने किया था अनियमितता की शिकायत

By

Published : Apr 14, 2019, 1:58 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी में कृषि उपज मंडी प्रांगण में बन रही सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत के बाद एसडीएम रोशन सिंह ने निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही सामग्री का परीक्षण करवाने का आदेश दे दिया.


उपज मंडी परिसर में नवीन मंडी भवन के निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी निर्माण कार्य के साथ ही मंडी परिसर के चारों तरफ सीमेंट से कांक्रीट की सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन सामग्री और मापदंडों के विपरीत कार्य करने की शिकायत लगातार मिल रही है. इन शिकायतों के कारण ठेकेदार ने कुछ दिनों पहले ही सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया है. जिसके कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

SDM ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण


वार्डवासियों ने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की लिखित शिकायत एसडीएम से की थी. जिसके बाद एसडीएम ने निर्माण कार्य का निरीक्षण और वार्डवासियों की शिकायतें सुनी. एसडीएम रोशन सिंह का कहना है कि सड़क निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री को परीक्षण के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होनें मंडी सचिव को फिर से निर्माण कार्य को शुरू कराने के आदेश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details