मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शातिर ठग गिरफ्तार, Jio कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी - Kotwali police station in-charge Vijay Singh Paraste

बालाघाट की कोतवाली पुलिस ने रिलायंस jio कंपनी में फर्जी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से jio कंपनी का फर्जी नियुक्ति पत्र और सील जब्त किया गया है.

accused of cheating in the name of giving job in jio's company arrested
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Feb 24, 2020, 10:55 AM IST

बालाघाट। बालाघाट कोतवाली पुलिस ने रिलायंस jio में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से jio कंपनी का फर्जी नियुक्ति पत्र और सील जब्त किया गया है.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि ग्राम लिंगा का रहने वाला लक्की मेढेकर और बोंदड़ा निवासी ऋतिक वासनिक ने रिपोर्ट दर्ज कराया थी. जिसमें जिला दमोह निवासी राजूल साहू ने रिलायंस jio कंपनी में निर्देशक के पद पर नौकरी दिलाने के लिए पांच हजार रुपए लिया है. jio कंपनी के नाम पर उसको नियुक्ति पत्र भी दिया था, लेकिन जब कंपनी में जाकर जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया. इस शिकायत पर मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरु किया.

आरोपी भी पहले हुआ है ठगी का शिकार

पुलिस ने एक टीम बनाकर शातिर ठग राजूल साहू को फोन किया और बताया कि कुछ बेरोजगार लोगों को कंपनी में नौकरी लगाना है. इस बात पर ठग राजूल साहू बालाघाट बस स्टैंड आया, जहां पर सादे कपड़े में पहले से मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में गिरफ्तार शातिर ठग भी ठगी का शिकार हुआ था, उसे भी बिहार का लाला नामक व्यक्ति ने रुपए दोगुने करने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी किया था. जिसके बाद आरोपी ने ठगी करना शुरू किया, लेकिन पहली बार में ही पुलिस के चंगुल में फंस गया.

Last Updated : Feb 24, 2020, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details