मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट : पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार - Accused arrested with illegal liquor

बालाघाट के वारासिवनी की खैरलांजी पुलिस ने एक शख्स को 56 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है.आरोपी की उम्र 35 साल हैं. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Breaking News

By

Published : May 17, 2020, 7:20 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी की खैरलांजी पुलिस टीम ने बीती रात में भौरगढ़ थाना क्षेत्र से 56 लीटर कच्ची शराब पकड़ने के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार कर किया है.बताया जा रहा है कि आरोपी बड़ी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब को बाइक से ले जा रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार बीती रात में खैरलांजी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक युवक भौरगढ़ नदी की ओर से बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब ले जा रहा है

अवैध शराब ले जा रहा आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना के आधार पर भौरगढ़ पहुंची पुलिस टीम ने बाजार चौक पर स्थित सभामंच के पास नदी रोड से आ रही 1 बाइक को रोका और उससे पूछताछ करने की कोशिश की. इसी दौरान आरोपी ने भागने की कोशिर की, जिससे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. बाइक सवार द्वारा अपना नाम विजय मते बताया गया, जिसकी उम्र 35 साल हैं.

वहीं जब बाइक पर पीछे लटके जुट के बोरे की तलाशी ली गई, जो कि काले रंग के रबर ट्यूब से दोनो तरफ से बंधा हुआ था. बोरे में हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी. जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी विजय मते को गिरफ्तार कर बिना नंबर की बजाज बाइक और रबर ट्यूब में रखी कच्ची शराब को जब्त कर लिया गया.

आरोपी विजय मते के खिलाफ पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 148/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया हैं.आरोपी को आज पुलिस द्वारा वारासिवनी न्यायालय में पेश किया गयास जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details