बालाघाट।जिले के ग्राम घोटी में एक युवती का शव कुएं में मिला है, जो मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही थी. जानकारी के अनुसार मृतिका पिछले 3-4 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी. ऐसी परिस्थिति में परिजनों ने उसका उपचार भी कराया जा रहा था, लेकिन उसके मानसिक स्वास्थ पर कोई सुधार नहीं हो रहा था. जिसके चलते पहले युवती ने कई बार आत्महत्या करने की चेतावनी देकर प्रयास भी किया था. इस बात से परेशान होकर परिजनों ने संबधित थाने में सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. लेकिन अंत में युवती ने बिती रात आत्मघाती कदम उठा ही लिया और घर के पीछे बाड़ी में बने गहरे कुंए में कूदकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया.
कुएं में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस - कुएं में मिला युवती का शव
जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम घोटी में एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में लाश उसके घर के पीछे कुएं में मिली है. जानकारी के अनुसार मृतिका पिछले 3-4 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला युवती का शव
बता दें कि परिजन जब सुबह जागे तो युवती अपनी खाट पर नहीं थी और घर का दरवाजा खुला था. जब परिजनों ने आस-पास तलाश की. तो युवती की लाश कुएं मेंं मिली. जिसके बाद परिजनो ने संबधित थाने में सूचना दी. वहीं सूचना मिलने के बाद लालबर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.