मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में घूमने गए छात्र पर जंगली सुअर ने किया हमला, मौत

बालाघाट जिले के वारासिवनी में एक सुअर के हमले से एक छात्र की मौत हो गई. वन विभाग की तहरीर पर वारासिवनी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

A wild boar attacked a student who went for a walk in the forest
जंगल में घूमने गए छात्र पर जंगली सुअर ने किया हमला

By

Published : Apr 23, 2020, 9:04 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में एक सुअर के हमले से 12वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वनविभाग को सूचना दी और छात्र को तत्काल वारासिवनी चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही वन विभाग की तहरीर पर वारासिवनी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि मृतक छात्र इंद्रपाल मड़ावी अपने 3 दोस्तों के साथ गांव के जंगल की ओर घूमने गया था. जहां झाड़ियों के पास साथ चल रहा उसका पालतू कुत्ता भौंकने लगा. शक होने पर छात्र ने झाड़ियों में झांक कर देखा, तभी वहां छुप कर बैठे जंगली सुअर ने छात्रों पर हमला कर दिया. जिसके बाद छात्रों ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन इंद्रपाल मड़ावी भागने में असफल रहा. जिसके बाद सुअर के हमले से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details