मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार में दिव्यांग को छोड़ दर्शन के लिए गया परिवार, तभी धू-धू कर जलने लगी कार - बालाघाट न्यूज

बालाघाट में खड़ी कार में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. कार में भीषण आग लगने से कार पूरी तरह जल गई.

खड़ी कार में आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : Oct 5, 2019, 10:27 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 10:58 PM IST

बालाघाट। शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार में बैठे एक दिव्यांग को लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और कार पूरी तरह से जल गई.

खड़ी कार में आग लगने से मचा हड़कंप

बताया जाता है कि वारासिवनी थाना क्षेत्र के नेवरगांव समनापुर निवासी हरी प्रसाद गुलाटी अपने परिवार के साथ डोंगरिया स्थित माता के दर्शन के लिए गए थे. पूरा परिवार दिव्यांग को कार में छोड़कर माता के दर्शन के लिए चला गया. तभी कार में अचानक आग लग गई. आस पास के लोगों ने युवक को कार से बाहर निकाला.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 100 डायल और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. 100 डायल ने ग्रामीणों की मदद से दिव्यांग को जैसे तैसे कार से बाहर निकालकर वारासिवनी स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस कार में आग लगने के कारणों का पाता लगा रही है.

Last Updated : Oct 5, 2019, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details