बालाघाट। वारासिवनी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आठ साल पहले हुई चार लोगों की हत्या के मामले आरोपियों को सजा सुनाई है. मामले में एक महिला सहित 9 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. महिला आरोपी को 9 हजार और अन्य आरोपियों को 10-10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है.
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता अनूप चौबे ने बताया कि मृतक घनाराम ठाकरे, भागवत ठाकरे की पहली पत्नी का पुत्र था. लेकिन भागवत उसे चाहता नहीं था. घनाराम ने जब अपने पिता से संपत्ति में हिस्से की मांग थी. जिस पर गांव की पंचायत ने घनाराम को एक एकड़ जमीन देने बात भागवत से की थी. घनाराम इस फैसले से खुश नहीं था. जिस पर दोनों बाप-बेटों में विवाद छिड़ गया.