बालाघाट(balaghat)। पुलिस ने नक्सलियों (Balaghat naxalite) पर कमरतोड़ कार्रवाई की है .विस्फोटक और हथियार (explosive material seized in balaghat) सप्लाई करने वाले गिरोह के 8 सदस्य को गिरफ्तार किया है. किरनापुर थाना क्षेत्र में गिरोह को 2 गाड़ी के साथ पकड़ा गया है. जिनसे पुलिस ने जिलेटिन छड़ सहित पिस्टल,एके 47 सहित अन्य सामग्री बरामद की है.
विस्फोटक और हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस हमेशा से ही यह पता लगाने की कोशिश में रहती थी कि आखिर नक्सलियों को बारूद, अन्य विस्फोटक पदार्थ और हथियार कहां से मिलते हैं. गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली थी कि किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किन्ही के जंगल से विस्फोटक सामग्री सप्लाय होने वाली है. जिसके आधार पर क्षेत्र में आरोपियों की घेराबंदी करते उन्हें गिरफ्तार किया गया.