बालाघाट।मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने शनिवार को को जिले के वारासिवनी के अम्बेडकर भवन में ऑक्सीजन सुविधा युक्त बनाए गए 50 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. मंत्री ने इस दौरान पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल, वारासिवनी एसडीएम संदीप सिंह, वारासिवनी बीएमओ डॉ. रविन्द्र ताथोड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे. अम्बेडकर भवन वारासिवनी में बनाए गए इस कोविड केयर सेंटर को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए शनिवार से शुरू कर दिया गया है.
- जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन की नहीं है कमी
आयुष मंत्री कावरे ने कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वारासिवनी और आसपास के क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती करे और उन्हें हर सुविधा प्रदान करें. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जरूरी दवाओं और ऑक्सीजन की कमी नहीं है. मंत्री ने निर्देशित किया कि कोविड केयर सेंटर में केवल कोरोना संक्रमित मरीजों को ही आने की इजाजत है.
मध्य प्रदेश का यह गांव बना आत्मनिर्भर, 30 बेड वाला कोविड सेंटर बनाया
- जनसहयोग से खुला कोविड सेंटर