बालाघाट। बालाघाट जिले में वन विभाग की लापरवाही से लगातार जिले में शिकारियों द्वारा वन्यप्राणियों का शिकार करने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला वारासिवनी परिक्षेत्र का है, जहां पर करंट लगाकर आधा दर्जन से ज्यादा शिकारियों ने जंगली सुअर का शिकार किया, शिकारी सूअर के मांस को पका रहे थे, इसी दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में 4 गिरफ्तार, 3 अभी भी हैं फरार - वारासिवनी
वारासिवनी परिक्षेत्र में करंट लगाकर आधा दर्जन से ज्यादा शिकारियों ने जंगली सुअर का शिकार किया, शिकारी सूअर के मांस को पका रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी
इस मामले में जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी, कि वारासिवनी वन परिक्षेत्र के नरोड़ी गांव के सुक्कू टोला में कुछ लोंगो ने जंगल में बिजली का तार बिछा कर करंट से जंगली सूअर का शिकार किया हैं, जानकारी के बाद दबिश देकर मांस पकाते हुये 4 लोगों को गिरफ्तार किया.