बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़गांव में दहेज के लालच में नवविवाहिता को जलाकर मार डालने के आरोप में मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि विवाह में दहेज देने के बाद भी ससुराल वाले बहू को और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते थे.
परिजनों का आरोप है कि मृतका के पति राजेन्द्र बिसेन ने अपने बड़े भाई शैलेन्द्र बिसेन से मोबाइल पर बात की. परिजनों ने आरोप लगाया कि 29 दिसंबर 2019 की सुबह राजेन्द्र ने अपनी मां और पिता के साथ मिलकर पत्नी पर केरोसिन डालकर उसे जला दिया. मायके पक्ष की शिकायत पर मृतका के पति, सास-ससुर, जेठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया.