मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर, चारों आरोपियों से पूछताछ जारी - police,

पुलिस ने बताया कि ये हथियार तस्कर पिस्टल और कारतूसों को कहीं और डिलीवर करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस उन लोगों की तलाश में भी जुट गई है, जिन्हें ये हथियार सप्लाई करने वाले थे. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि उनके दूसरे साथियों को भी पकड़ा जा सके.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 4, 2019, 9:29 AM IST

बालाघाट। हट्टा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चार देशी पिस्टल और 12 कारतूस बरामद किये गये हैं. तस्करों को उस वक्त दबोचा गया, जब वे पाथरी चौक से गुजर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनके वाहन की तलाशी ली, तो बदमाशों के पास से अवैध हथियार मिले.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने बताया कि ये हथियार तस्कर पिस्टल और कारतूसों को कहीं और डिलीवर करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस उन लोगों की तलाश में भी जुट गई है, जिन्हें ये हथियार सप्लाई करने वाले थे. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि उनके दूसरे साथियों को भी पकड़ा जा सके.

वहीं जब पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने एक पिस्टल घर में रखने की जानकारी दी, जिसके बाद उस पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि आरोपियों ने तीस हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी, जिसे वह 60 हजार रुपये में बेचने वाले थे. जहां से आरोपियों ने हथियार खरीदे थे, उस जगह भी पुलिस की एक टीम भेजी गयी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details