बालाघाट। मध्यप्रदेश में कुपोषण एक बड़ी समस्या है. प्रदेश सरकार द्वारा कुपोषण को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन हकीकत में ये योजनाएं जमीनी स्तर पर कितनी सफल हैं, इसकी बानगी बालाघाट में देखने को मिली. जहां जिला अस्पताल के पोषण पुर्नवास केंद्र में इस समय 37 कुपोषित बच्चे भर्ती हैं. लिहाजा ये आंकड़े महिला बाल विकास विभाग के दस्तक अभियान की पोल खोलती नजर आ रही है.
बालाघाट का पुर्नवास केंद्र शासन द्वारा कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान की पोल खोलने के लिये काफी है. हालांकि कुपोषित बच्चों की संख्या का पता तब चला जब शासन के निर्देश पर दस्तक अभियान के तहत घर- घर दस्तक दी जा रही है. पोषण पुर्नवास केंद्र में इस समय 37 कुपोषित बच्चे भर्ती हैं. डॉक्टर का कहना है कि केंद्र की क्षमता महज 20 बच्चों की ही है. लेकिन उसमें क्षमता से ज्यादा बच्चे भर्ती किए गए हैं.