बालाघाट। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जहां एक बार फिर से प्राप्त रिपोर्ट में 36 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 37 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बाद जिले में अब तक कुल 1 हजार 725 रोगी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 1 हजार 416 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. इसी तरह कुल 287 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 12 रोगियों को छिंदवाड़ा स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. वहीं 10 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.
पढ़ें:हमीदिया अस्पताल पर एक बार फिर लगा लापरवाही का आरोप, मरीज के परिजनों ने किया हंगामा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में शारदा नगर के 02 मरीज, सरेखा का 01 मरीज, बूढ़ी के 02 मरीज, जिला जेल का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के मानपुर गांव के 02 मरीज, पनबिहरी के 02 मरीज, गर्रा के 02 मरीज, बोरी का 01 मरीज, किरनापुर का 01 मरीज, वारासिवनी तहसील के तुमाड़ी गांव के 04 मरीज, खैरलांजी तहसील के नवेगांव गांव के 02 मरीज, खैरलांजी का 01 मरीज, लांजी के सुंदरटोला का 01 मरीज, बोनकट्टा के 06 मरीज, कटंगी तहसील के कोसमी गांव के 02 मरीज, परसवाड़ा तहसील के डोंगरिया गांव का 01 मरीज, चिचगांव के 02 मरीज, बैहर के वार्ड क्रमांक-08 के 02 मरीज सहित वार्ड क्रमांक-10 का 01 मरीज शामिल हैं.
पढ़ें:कोरोना काल में बदली दुर्गा उत्सव की गाइडलाइन, विरोध पर झुकी शिवराज सरकार
कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में बेड का इंतजाम किया गया है. गोंगलई कोविड सेंटर, बैहर और लांजी में 575 बेड सहित आईटीआई के पास बूढ़ी क्षेत्र में बनाए गए कोविड अस्पताल में आक्सीजन सुविधा युक्त 105 बेड की सुविधा मुहैया करवाई गई है.