मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में एक साथ मिले 36 कोरोना संक्रमित मरीज, सभी कराया गया भर्ती - बालाघाट में एक साथ मिले 36 कोरोना संक्रमित

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शुक्रवार को एक साथ 36 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. देर शाम आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 36 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

Balaghat
कोरोना अपडेट

By

Published : Sep 5, 2020, 2:19 AM IST

बालाघाट।मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बात करें मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की तो यहां शुक्रवार को एक साथ 36 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. शुक्रवार को देर शाम आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 36 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

बता दे की सभी मरीजों को इलाज के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को देर रात में प्राप्त कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार 3 मरीज लालबर्रा के हैं, एक मरीज लांजी का है और एक मरीज लांजी तहसील के ग्राम बोरी का है, 2 मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम डोके के हैं. एक मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम घुनाड़ी का, एक मरीज ग्राम लिंगा का और एक मरीज भटेरा चौकी बालाघाट का है, 13 मरीज वारासिवनी के वार्ड नंबर 9 के हैं.

वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक नजर डाले तो मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 1,658 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 70,244 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,513 हो गया है, 1,042 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details