बालाघाट। जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 500 पार हो चुकी है. आईसीएमआर लैब जबलपुर, जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब और मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा से प्राप्त रिपोर्ट में 28 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 11 मरीजों के ठीक हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बालाघाट में मिले 28 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 222
बालाघाट जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 500 से ज्यादा हो चुकी है, वहीं हाल में आयी रिपोर्ट में 28 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं जिले में 11 और मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है. गोंगलई बालाघाट के कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 140 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है. इसके अलावा गोंगलई में ही 240 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है.
इस प्रकार बालाघाट में अब तक कुल 536 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से 308 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 222 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 5 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और एक मरीज की मौत हो गई है.