बालाघाट। बालाघाट में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 18 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना पॉजिटिव आए इन सभी 18 मरीजों को इलाज के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीएमआर जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के 18 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 11 मरीज बालाघाट तहसील के लिंगा के शामिल है. जो पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. इन 11 मरीजों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल है. 3 मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम रटापायली के हैं. जिसमें 17 वर्ष का युवक एवं 49 वर्षीय पुरुष हैदराबाद से वापस आए हैं. 45 वर्षीय एक महिला नागपुर से आई है. एक मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम रजेगांव का 54 वर्षीय पुरुष है जो नागपुर से वापस आया है.