मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में कोरोना से दूसरी मौत, 17 नए मरीज मिले - corona patients found in Balaghat

बालाघाट में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि जिले में कोरोना से दूसरी मौत भी हुई है. 17 नए मरीजों को आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Balaghat
Balaghat

By

Published : Sep 6, 2020, 6:09 PM IST

बालाघाट। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आईसीएमआर लैब जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 17 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं. कोरोना पॉजिटिव आए इन सभी 17 मरीजों की कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री का पता किया जा रहा है. इन सभी मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

जिले में कोरोना पॉजिटिव दूसरे मरीज की मौत हो गई है. मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच गत दिवस फीवर क्लीनिक में आए लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसे कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिसकी हालात गंभीर होने पर उसे ऑक्सीजन लगाया गया था. बीती रात उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया था, जिसकी छिंदवाड़ा में पहुंचने के बाद मौत हो गई.

सीएचएमओ मनोज पांडेय ने पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को शुगर, ब्लड प्रेशर की बीमारी था, ऑक्सीजन कम दिखा रहा था, जबकि दूसरी ओर गंभीर मरीज के इलाज में लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. बहरहाल जिले में बढ़ते मरीज और दूसरी मौत ने लोगों को चिंतित कर दिया है.

बालाघाट जिले में अब तक कुल 365 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसमें से 281 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 78 मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल बूढ़ी बालाघाट में किया जा रहा है और 4 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 2 मरीज की मृत्यु हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details