बालाघाट। शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के सभागार में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें 169 सरकारी और निजी स्कूलों के 507 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस दौरान लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के बाद पहले 6 स्थान पर रहे ग्रुप को प्रतिस्पर्धा के मुख्य चरण में शामिल होने का मौका मिला. शासकीय उत्कृष्ट स्कूल ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की. क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल, बालाघाट टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल और स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से हुआ.
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, 169 स्कूलों के 500 से ज्यादा स्टूडेंट हुए शामिल - balaghat tourism pramotion council
बालाघाट में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर के 169 सरकारी और निजी स्कूल के 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए. पहले चरण में लिखित प्रतियोगिता के बाद चयनित ग्रुप के बीच क्विज प्रतियोगिता शुरू हुई.
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में 6 दल भाग लिए. इसमें शासकीय उत्कृष्ट स्कूल लालबर्रा ने प्रथम, चक्रवर्ती पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल बैहर ने द्वितीय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट ने तृतीय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झालीवाडा ने चतुर्थ, दादाबाड़ी जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालाघाट ने पंचम, शासकीय माॉडल हाईस्कूल बिरसा ने छठवां स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रवेश किया.
स्कूलों के बीच रोचक और पर्यटन से संबंधित प्रश्नों से मुख्य क्विज प्रतियोगिता के तहत मल्टीमीडिया के 10 राउण्ड आयोजित किए गए. जिसमें शासकीय उत्कृष्ट स्कूल लालबर्रा ने पहला, चक्रवर्ती हायर सेकेण्डरी बैहर ने दूसरा, दादाबाडी जैन उ.मा.वि. बालाघाट, शासकीय उत्कृष्ट वि. बालाघाट तीसरा शासकीय माॉडल हाईस्कूल बिरसा ने पांचवां और शासकीय उ.मा. स्कूल झालीवाडा ने छठवां स्थान हासिल किया.