बालाघाट । जिले के वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव में रविवार को कृष्ण की मूर्ति का विर्जन करते हुए 35 साल के रामप्रसाद सोनवाने को 14 साल के विकास ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तालाब में डूबने से बचाया.
तालाब में डूब रहे युवक की 14 साल के बच्चे ने बचाई जान, सरपंच ने किया सम्मानित
बालाघाट के वारासिवनी में कन्हैया की मूर्ति विसर्जन करने गए 35 साल के युवक को 14 साल के बालक ने डूबने से बचाया. गांव के सरपंच ने उसकी इस बहादूरी को देखते हुए उसे 2 हजार रुपए का इनाम दिया.
दरअसल गांव के सभी लोग एक साथ पास के तालाब में कन्हैया की मूर्ति विर्जन करने गए थे . रामप्रसाद लगभग 10 मूर्ति विर्जित कर चुका था . जैसे ही वो ग्यारहवी मूर्ति का विर्जन करने तालाब में उतरा तो वह तालाब के दलदल में फंस गया , जिस कारण वे डूबने लगे, जिसको डूबता देख गांव के लोग उसे बचाने की गुहार लगाते रहे पर कोई भी तालाब में उतरने कि हिम्मत नहीं दिखा सका, वहीं 7 वी कक्षा में पढ़ने वाले 14 साल के विकास ने अपनी जान पर खेलते हुए उसे तलाब से बाहर निकाला और उसे नया जीवन दिया.
गांव के सरपंच दौलत सिंह ने बालक की इस बहादूरी को देखते हुए 2 रुपए का इनाम दिया साथ ही गांव में होने वाले कार्यक्रम में उसे सम्मानित करने की बात कही.