बालाघाट। जिले की रामपायली पुलिस ने डोंगरमाली गांव के एक मकान में दबिश देकर जुआ खेल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से 15 हजार रुपए नकद बरामद किया है. रामपायली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डोंगरमाली गांव में 12 से अधिक लोग एक मकान में जमा होकर ताश के पत्तों के जरिए दांव लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही हरकत में आई रामपायली पुलिस की टीम ने डोंगरमाली गांव के बस स्टैंड के पास स्थित एक मकान में दबिश देकर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बालाघाट में जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, 13 आरोपी गिरफ्तार - Rampayali Gambling News
बालाघाट जिले की रामपायली पुलिस ने क्षेत्र के डोंगरमाली गांव के एक घर में दबिश देकर जुआ खेलते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पिछले कुछ माह में रामपायली पुलिस क्षेत्र में जुए के खिलाफ ये दूसरी बड़ी कार्रवाई की है. कुछ दिन पहले पुलिस थाना क्षेत्र के चंगेरा गांव में जंगल में चल रहे संगठित जुए के फड़ पर छापा मारकर 2 आरोपियों को को गिरफ्तार कर 10 बाइकें जब्त की थी. इस दौरान जुआ खेल रहे 12 से अधिक लोग पुलिस को देखकर फरार हो गए थे. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला पंजीबद्ध कर सभी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था.