बालाघाट।जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिला चिकित्सालय की ट्रू नॉट लैब और आईसीएमआर लैब जबलपुर से देर रात में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 11 और मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार तीन मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि जिन मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें से एक मरीज 40 वर्षीय पुरुष और एक मरीज 27 वर्षीय युवक है. यह दोनों मरीज बिरसा तहसील के भीमजोरी के रहने वाले हैं और नेपाल से कार से वापस आए हैं. एक मरीज लालबर्रा तहसील के कनकी गांव का 36 वर्षीय पुरुष है, जो 13 अगस्त को चेन्नई से नागपुर होते हुए वापस आया है. तीन मरीज मोती विहार कॉलोनी के हैं, जो 12 अगस्त को हैदराबाद से वापस बालाघाट आए हैं. दो मरीज लांजी तहसील के खजरी गांव के 21 और 19 वर्षीय युवक हैं, जो 17 अगस्त को हैदराबाद से वापस आए हैं.