बालाघाट। जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर जिला पंचायत बालाघाट के शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप घोड़ेश्वर को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी ने सहायक अध्यापक जयप्रकाश गेडाम से उसके निलंबन के वक्त का एरियर दिलवाने के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी.
6 हजार रुपये रिश्वत लेते पंचायत विभाग का बाबू गिरफ्तार, लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा
शिक्षा विभाग के लिपिक प्रदीप घोड़ेश्वर को 6 हजार की रिश्वत लेते जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
सहायक अध्यापक जयप्रकाश गेडाम मर्री किरनापुर शाला में पोस्टेड है. जय प्रकाश को एक केस में 24 मई 2016 को निलंबित कर दिया गया था. तकरीबन डेढ़ साल के बाद कोर्ट के आदेश के बाद उसे बहाल कर दिया गयानिलंबित अवधि के दौरान उसे आधा वेतन नहीं मिला. आरोप है कि बकाया वेतन निकालने के लिए जिला पंचायत का क्लर्क प्रदीप घोडेश्वर ने रिश्वत मांगी थी.
फरियादी सहायक अध्यापक जय प्रकाश गेडाम के मुताबिक 11 हजार रुपये वह पहले ही दे चुका था, लेकिन क्लर्क प्रदीप घोडेश्वर दस हजार रुपये की रिश्वत और मांग रहा था. मामले की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त ने आरोपी को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.