मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

100 एकड़ चारागाह की जमीन पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - दबंगों का कब्जा

खैरलांजी जनपद क्षेत्र के पिंडकेपार की सरकारी भूमि पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा कर कृषि कार्य किया जा रहा है. लगातार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है.

तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए ग्रामीण

By

Published : Jul 23, 2019, 3:05 PM IST

बालाघाट। खैरलांजी जनपद क्षेत्र के पिंडकेपार में 100 एकड़ से अधिक चारागाह की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. सरकारी जमीन को दबंगों से मुक्त कराने के लिए पिंडकेपार के ग्रामीणों ने तहसीलदार सारिका परस्ते को ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सरकारी भूमि जिसका खसरा नम्बर 231/1 रकबा न. 35.013/86.52 हेक्टेयर है, जिस पर गांव के कुछ दबंग कब्जा कर इस जमीन पर खेती करने लगे हैं.

ग्रामीणों ने तहसीलदार सारिका परस्ते को ज्ञापन सौंपा
उन्होंने बताया कि गांव के अधिकतर ग्रामीण मजदूर वर्ग से हैं. सभी पशु पालन के जरिये अपना गुजारा करते हैं. गांव में यही एक मात्र चरनोई की भूमि है, जहां पर मवेशी चरने जाते हैं, लेकिन दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा किए जाने की वजह से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.पूर्व में भी दबंगों की शिकायत प्रशासन से की गई थी, लेकिन प्रशासन ने जुर्माना वसूल कर मामले को निपटा दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने चरनोई भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया तो फिर मजबूरी में वे आंदोलनात्मक रुख अपनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details