100 एकड़ चारागाह की जमीन पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - दबंगों का कब्जा
खैरलांजी जनपद क्षेत्र के पिंडकेपार की सरकारी भूमि पर गांव के कुछ दबंगों ने कब्जा कर कृषि कार्य किया जा रहा है. लगातार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है.
तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए ग्रामीण
बालाघाट। खैरलांजी जनपद क्षेत्र के पिंडकेपार में 100 एकड़ से अधिक चारागाह की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. सरकारी जमीन को दबंगों से मुक्त कराने के लिए पिंडकेपार के ग्रामीणों ने तहसीलदार सारिका परस्ते को ज्ञापन सौंपा है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सरकारी भूमि जिसका खसरा नम्बर 231/1 रकबा न. 35.013/86.52 हेक्टेयर है, जिस पर गांव के कुछ दबंग कब्जा कर इस जमीन पर खेती करने लगे हैं.