मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी के तहत दुकानों से 10 किलो पॉलीथिन जब्त, जुर्माना भी वसूला गया - nagarpalika varaseoni

बालाघाट के वारासिवनी में रविवार को नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी अभियान के तहत दुकानों से 10 किलो पॉलीथिन जब्त की गई . साथ ही दुकानदारों पर 3 हजार तक का जुर्माना लगाया गया.

10-kg-polythene-seized-from-shops-under-polythene-free-varasivani-of-balaghat
वारासिवनी में चलाया गया पॉलीथिन मुक्त अभियान

By

Published : Dec 29, 2019, 5:06 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में नगरपालिका के चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी अभियान के तहत रविवार को नपा अमले ने शहर में अभियान चलाया. जिसके तहत पॉलीथिन का उपयोग कर रहे व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर करीब 10 किलो पॉलीथिन की जब्ती कर व्यापारियों पर 3 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही दुकानों के सामने सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई है.

वारासिवनी में चलाया गया पॉलीथिन मुक्त अभियान
इस अमले का नेतृत्व स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के नोडल अधिकारी गीतेश धुर्वे ने किया गया. जिन्होंने नगर की अलग-अलग दुकानों का निरीक्षण किया और जिन दुकानों में पॉलीथिन की सामग्री मिली उन दुकानों पर कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूला. इस दौरान अमले ने दुकानदारों को पॉलीथिन और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत भी दी .वहीं नोडल अधिकारी गीतेश धुर्वे ने बताया कि नगर पालिका परिषद वारासिवनी ने 50 माईक्रोन से कम उपयोग की जा रही प्लास्टिक की जब्ती कर जुर्माना लिया है, जिसमें पॉलीथिन विक्रय और भण्डार रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई हैं. इससे पहले भी सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई थी कि 50 माईक्रोन से कम की पॉलीथिन का उपयोग नहीं किया जाए. उन सभी दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया हैं, जिन्होंने अपनी दुकानों के सामने गंदगी कर कचरा फैलाया हुआ था. साथ ही उन्होंने बताया कि सात व्यापारियों के खिलाफ पॉलीथिन रखने पर 3 हजार 500 रूपये और दुकानों के सामने कचरा फैलाने वाले 3 दुकानदारों से 900 रूपये का जुर्माना वसूला गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details