पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी के तहत दुकानों से 10 किलो पॉलीथिन जब्त, जुर्माना भी वसूला गया - nagarpalika varaseoni
बालाघाट के वारासिवनी में रविवार को नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी अभियान के तहत दुकानों से 10 किलो पॉलीथिन जब्त की गई . साथ ही दुकानदारों पर 3 हजार तक का जुर्माना लगाया गया.
![पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी के तहत दुकानों से 10 किलो पॉलीथिन जब्त, जुर्माना भी वसूला गया 10-kg-polythene-seized-from-shops-under-polythene-free-varasivani-of-balaghat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5530394-thumbnail-3x2-img.jpg)
वारासिवनी में चलाया गया पॉलीथिन मुक्त अभियान
बालाघाट। जिले के वारासिवनी में नगरपालिका के चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी अभियान के तहत रविवार को नपा अमले ने शहर में अभियान चलाया. जिसके तहत पॉलीथिन का उपयोग कर रहे व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर करीब 10 किलो पॉलीथिन की जब्ती कर व्यापारियों पर 3 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही दुकानों के सामने सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई है.
वारासिवनी में चलाया गया पॉलीथिन मुक्त अभियान