बालाघाट। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि, आईसीएमआर लैब जबलपुर से मिली रिपोर्ट में 10 और संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन मरीजों की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है, इनमें से ज्यादातर मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम हुड़कीटोला के हैं, जो पहले पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आए थे. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बालाघाट: 10 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक्टिव मामले बढ़कर हुए 55 - 10 Corona patients reported positive
बालाघाट जिले में एक बार फिर 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 249 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 55 है, जिनका इलाज जारी है.
10 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जिले में अब तक कुल 249 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से 190 मरीज ठीक हो गए हैं, जिन्हें वापस घर भेज दिया गया है. वहीं 55 मरीजों का आईटीआई के पीछे बूढ़ी बालाघाट के कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 3 मरीजों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, वहीं एक मरीज की मौत हो चुकी है.