अशोकनगर।मुगावली क्षेत्र में एक युवक ने ब्लेड से अपने गले पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद लोग उससे ब्लेड छीनने की जगह उसकी मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे.
युवक ने ब्लेड से गला रेतकर की आत्महत्या, मूक दर्शक बन वीडियो बनाते रहे लोग - गला रेतकर की आत्महत्या
अशोकनगर के मुगावली क्षेत्र में एक युवक ने ब्लेड से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली. वहीं मौके पर मौजूद लोग उससे ब्लेड छीनने की जगह उसकी मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे.
आत्महत्या
युवक को डायल 100 की मदद से मुगावली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मुगावली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि युवक का नाम अजय बाल्मीकि है. आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है. युवक को अधिक शराब पीने की लत थी तो संभवता उसने शराब के नशे में मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है.