अशोकनगर। जिले के पिपरई थाना क्षेत्र के मालवनी गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक-युवती ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया. युवक के माता-पिता ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज जारी है. प्यार में इंसान क्या कुछ नहीं करता, लेकिन जब प्यार में सफलता हासिल नहीं होती तो सच्चा प्यार करने वाले किसी भी हद से गुजर जाने को मजबूर हो जाते हैं. कहते हैं प्यार अंधा होता है, इसमें डूबने के बाद कुछ भी नजर नहीं आता. ऐसा ही कुछ मामला पिपरई थाना क्षेत्र के मालवनी से सामने आया है. मालवनी गांव के रहने वाले एक युवक और युवती एक-दूसरे से कई सालों से प्यार करते थे, लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे.
प्रेम-प्रसंग के चलते युवक-युवती ने कीटनाशक खाकर की खुदकुशी की कोशिश, इलाज जारी
जिले में एक प्रेम-प्रसंग के मामले में युवक और युवती ने कीटनाशक दवा पी ली. दोनों प्रेमी कई सालों से एक-दूसरे को प्यार करते थे, लेकिन परिजनों ने शादी से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों ने कीटनाशक पी लिया. फिलहाल दोनों प्रेमियों का इलाज जारी है.
दोनों ने अपने परिवारवालों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनकी एक नहीं चली. जब दोनों के पास कोई रास्ता नहीं बचा तो मजबूर होकर दोनों ने सोचा कि साथ जी नहीं सके तो साथ मर ही जाते हैं. दोनों प्रेमियों ने गांव के बाहर पहुंचकर कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया. ग्रामीणों की सूचना पर युवक के परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है. युवती ने बताया कि उसके घर वाले तैयार नहीं हो रहे हैं, जबकि युवक के घरवाले मान गए हैं. अगर उनकी शादी नहीं हुई तो वे फिर से जहर खा लेंगे.
वहीं युवक का कहना है कि वे लंबे समय से एक-दूसरे को पसंद करते हैं. जब इस बात का पता युवती के पिता को चला तो उन्होंने युवती को बहुत मारा. जिसके बाद हमने सोचा कि हम अगर साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते हैं, जिसके बाद दोनों ने जहर पी लिया. चौकी प्रभारी आरएस खलको ने बताया कि युवक और युवती ने ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों के बयान लिए गए हैं फिलहाल इनकी हालत अब खतरे से बाहर है.