अलीराजपुर। एक और कोरोना महामारी के संकट के बीच जिले के विभिन्न किसानों को प्राकृतिक आपदा और संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीला मोजेक नाम की बीमारी से जोबट क्षेत्र में किसानों की उड़द और सोयाबीन की फसलें बर्बाद हो रही हैं. मध्यप्रदेश की सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है और भारी भरकम बिल भेज रही है, जो किसान ज्यादा राशि के बिल नहीं भर रहे हैं, बिजली कंपनी बिना सूचना उनके कनेक्शन काट रही है. क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त मात्रा में समय पर यूरिया खाद भी नहीं मिल पा रहा है.
किसान घंटों इंतजार करने के बाद खाद मार्केटिंग संस्था और सोसाइटी बहुत कम मात्रा में खाद दे रहे हैं. अभी तक जिले में प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान इधर-उधर भटक रहे हैं. अभी तक जिले में कोई अधिकारी पीला मोजेक से प्रभावित उड़द, सोयाबीन की फसल का मुआयना करने के लिए नहीं आया है. विधायक कलावती भूरिया ने कहा कि बीते 10 दिनों में यदि खराब हुई फसलों का मुआयना नहीं किया गया, तो किसानों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
विधायक ने फोन पर दी जानकारी