नुक्कड़ नाटक में 'यमराज' की नसीहत, लोगों को समझाए ट्रैफिक नियम - traffic rules
अशोकनगर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने के कारण हो रहे हादसों में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गांधी पार्क, पुराना बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी. साथ ही स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक करते हुए यातायात के नियम लोगों को बताएं, साथ ही वाहन चलाने के तरीकों के बारे में भी समझाया गया.
![नुक्कड़ नाटक में 'यमराज' की नसीहत, लोगों को समझाए ट्रैफिक नियम yamraj-in-nukkad-drama-explained-traffic-rules-to-the-people-in-ashoknagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5715358-thumbnail-3x2-img.jpg)
छात्रों ने समझाएं लोगों को यातायात नियम
अशोकनगर। 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस हर दिन अलग-अलग गतिविधियां कर रही है. हेलमेट पहनकर यातायात के नियमों का पालन करने वाले लोगों को जहां ट्रैफिक पुलिस फूल देकर सम्मानित कर रही है, तो वहीं जो लोग तीन सवारी और बिना हेलमेट लगाए वाहन चला रहे हैं, उनको हाथ जोड़कर नियमों का पालन करने के लिए कह रही है.
छात्रों ने समझाए लोगों को यातायात नियम
Last Updated : Jan 15, 2020, 12:29 PM IST