अशोकनगर। 3 नवंबर को अशोकनगर जिले की मुंगावली और अशोकनगर विधानसभा पर वोटिंग होना है. मतदान केंद्रों में कई महिलाओं की ड्यूटी भी लगाई गई है. जिन महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चे हैं उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर ड्यूटी कैंसिल करने के लिए आवेदन दिए गए हैं.
मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं महिला कर्मचारी, कल होगा मतदान
अशोकनगर में मतदान केंद्रों पर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें कई महिलाओं की ड्यूटी भी है. जिसको लेकर महिलाओं ने बताया कि ऐसे सर्दी के मौसम में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर ड्यूटी पर जाना हमारे लिए बड़ी परेशानी होगी.
अशोकनगर जिले की मुंगावली और अशोकनगर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर 586 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर 3,600 अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है. वो आज अपनी ड्यूटी के लिए नेहरू डिग्री कॉलेज से मतदान केंद्र पर रवाना होंगे. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की ड्यूटी भी है. नईसराय से आई महिला ने बताया कि उसके 6 माह के बच्चे की तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे उल्टियां हो रही है. ऐसे में ड्यूटी करना थोड़ा कठिन होगा. लेकिन ड्यूटी पर जाने से मैं परेशान नहीं हूं. हालांकि बेटे की तबीयत खराब होने के कारण आवेदन भी दे चुकी हूं. लेकिन ड्यूटी कैंसिल नहीं हुई.
जिले की दोनों विधानसभा में 586 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर 3,600 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि 3,500 पुलिस बल तैनात किए गए हैं. 204 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मतदान केंद्र पर अधिकारी कर्मचारियों को पहुंचाने के लिए 205 वाहनों की व्यवस्था की गई है.
अशोकनगर, मुंगावली विधानसभा में कुल 3,88,616 मतदाता है. जिसमें 2,06,489 पुरुष मतदाता एवं 1,82,114 महिलाएं अपन मत का प्रयोग करेंगी.