अशोकनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से आगामी परीक्षा को लेकर एलईडी के जरिए सीधा संवाद किया. छात्रों को तनाव मुक्त रहने के कई टिप्स दिए. इस संवाद को छात्र-छात्राओं ने खूब सराहा.
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम देखकर बच्चों में खुशी की लहर, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया - पीएम नरेंद्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सभी 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के नाम करते हुए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जिसका नाम परीक्षा पे चर्चा रखा गया.
!['परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम देखकर बच्चों में खुशी की लहर, पीएम मोदी को कहा शुक्रिया Wave of joy in children by watching discussion program on exam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5773475-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
अक्सर देखा जाता है कि बोर्ड परीक्षा होने के दौरान छात्र अधिक तनाव में आ जाते हैं. जिसके कारण वो मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं. ज्ञान होने के बाद भी तनाव के कारण वो परीक्षा में अच्छा नहीं कर पाते. इन सभी बातों को लेकर पीएम मोदी ने परीक्षा से पहले 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया. जिसमें सभी स्कूलों में एलईडी लगाई, जिसके जरिए छात्रों ने कार्यक्रम देखा.पीएम मो दी ने छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहने के अलावा सुबह उठने से लेकर रात सोने तक के सारे टिप्स बताए. जिसे सुनकर छात्र-छात्राओं ने इन टिप्स को अपनाकर अपनी पढ़ाई करने की बात कही.