अशोकनगर।प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. कुछ ही समय पहले कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टी हुई थी, वहीं अब गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. बढ़ती गर्मी के कारण खेतों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. अशोकनगर जिले में भी खड़ी फसल में आग लगने का मामला सामने आया है. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते तीन से चार किलोमीटर तक की फसल को अपनी चपेट में ले लिया और किसानों की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिये.
किसानों को हुआ लाखों का नुकसान. 1500 बीघा खड़ी फसल में लगी आग
दरसअल बुधवार को दोपहर में कांकर और बिल्हेरु ग्राम में गेहूं की 1500 बीघा खड़ी फसल में आग लग गई. आगने के बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची. तब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं अब तक आग लगने का कारण का पता नहीं लग पाया है. जैसै ही मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह को ग्रमीणों ने आग लगने की जानकारी दी. तो मंत्री ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिये पहुंचे. अधिकारियों को जल्द सर्वे कर मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये.
50 ट्रैक्टरों की मदद से बुझाई आग
आग इतनी भयानक लगी थी कि ग्रामीणों ने 50 से ज्यादा ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान दो ट्रैक्टरों में भी आग लग गई. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.