अशोकनगर।सिटी कोतवाली थाना इलाके के मगरदा गांव के पास एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में युवक के साथ कई लोग बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में ये लोग लोहे की रॉड से युवक पर वार पर वार किए जा रहे हैं. वहीं युवक के बेहोश हो जाने के बाद भी लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये पूरा मामला उस समय हुआ जब सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि उसे पीटते देख उसकी वीडियो ही बनाते रहे.
युवक को पीटने का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो का हुआ खुलासा
वायरल वीडियो का खुलासा हुआ तो पता चला कि पीटने वाले दोनों सगे भाई राधे और श्रीपाल प्रजापति है. और जिसे मार रहे थे वो युवक विजय अहिरवार है. जानकारी के मुताबिक विजय पर आरोप है कि वो इन युवकों की रिश्तेदार किसी महिला के साथ छेड़छाड़ करता था. इसलिए इन दोनों युवकों ने पुलिस से शिकायत करने की बजाय खुद ही छेड़छाड़ की सजा देना शुरू कर दिया. इन दोनों ने सरेराह विजय को काफी देर तक पीटा.
वायरल वीडियो का हुआ खुलासा
कार्रवाई कर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
थाना प्रभारी पीपी मुदगिल ने बताया कि कोतवाली थाने में विजय की शिकायत पर दोनो भाइयों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है. साथ ही एक महिला की शिकायत पर विजय के खिलाफ भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है.