मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस ड्राइवर की मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया मामला दर्ज - मारपीट का वीडियो वायरल

बस ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपियों के खिलाफ देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Fight with bus driver
बस ड्राइवर के साथ मारपीट

By

Published : Oct 3, 2020, 7:40 AM IST

अशोकनगर। बस ड्राइवर के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बस चालक के साथ बेरहमी से मारपीट का किया जा रहा है. जिसमें चार से पांच लोग शामिल है. जानकारी के अनुसार रघुवंशी बस का ड्राइवर ध्रुव यादव है, जिसे रावसर गांव के पास कुछ लोग मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बस ड्राइवर के साथ मारपीट

रावसर गांव के लोग ड्राइवर को उसकी सीट से नीचे खींचकर बेरहमी से मारपीट कर रहे है, जब इस वीडियो की पड़ताल की गई, तो पता चला कि जिस ड्राइवर की मारपीट की जा रही है वह ध्रुव यादव है. जो अशोकनगर से गुना की ओर जाने वाली बस पर ड्राइवरी का काम करता है.

ड्राइवर ध्रुव ने बताया कि इन ग्रामीणों का सामान अशोकनगर ले जाना था, लेकिन किन्ही कारणों से उसे लेट हो रहा था, जिसके कारण वह उनका सामान नहीं ले जा पाया. जिसके बाद लौटते समय कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. देहात थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि बस ड्राइवर ध्रुव यादव द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details