अशोकनगर।जिले में शनिवार को तकनीकी खराबी को कारण कोरोना वैक्सीन लगवाने आए एक 18 वर्ष से अधिक के युवक को बिना वैक्सीन लगाए वापस लौटना पड़ा है. युवक 22 किलोमीटर दूर मुडराकला से वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंचा था, लेकिन उसे बिना वैक्सीन लगाए वापस जाना पड़ा है.
कोरोना की गांवों में दस्तक, शहडोल के सैंकड़ों गांवों में भय का माहौल
- तकनीकी खराबी के कारण नहीं हुआ टीकाकरण
वैक्सीन न लगाए जाने का कारण बताते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि सॉफ्टवेयर में इनका नाम फीड नहीं हो पा रहा है जबकि शासन द्वारा जारी 100 लोगों की लिस्ट में रवि तिवारी का नाम था. काफी देर मशक्कत करने के बाद भी आखिरकार रवि का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया. जिसके बाद उसे वापस अपने घर के लिए जाना पड़ा.
रवि तिवारी ने बताया कि वह ऐसे गर्मी के मौसम में और संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन कराने के लिए अशोकनगर टीकाकरण केंद्र पहुंचा था, लेकिन यहां आने के बाद टीका नहीं लगने की बात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कही गई. बकौल रवि, उनके द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी अशोकनगर के स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल की, जिसमें सामने आया कि लिस्ट में उसका नाम नहीं है.
इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा कहना है कि वह इस पूरे मामले की पड़ताल करेंगे और उनके पास जो टेक्निकल टीम है उनसे इस बात की जानकारी ली जाएगी कि आखिर यह परेशानी क्यों आ रही है, क्योंकि केवल 100 लोगों को ही मैसेज कर बुलाया जाता है तो उन लोगों को टीका लगना अति आवश्यक है.