अशोकनगर।रिजोदा खरीदी केंद्र पर 3 दिनों से किसानों की फसलों की तौल नहीं होने से नाराज किसानों ने कोलुआ रोड पर ट्रैक्टर आड़े खड़े कर जाम लगा दिया और त्रिपाल पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया. किसान पुलिस प्रशासन सहित प्रशासनिक अधिकारी की समझाइश के बावजूद वहां से नहीं हटे. 3 घंटे तक चक्काजाम के बाद कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने किसानों की तौल दिन और रात करने की बात को मंजूरी दी. जिसके बाद किसानों ने चक्काजाम हटाया.
खरीदी केंद्रों पर हम्मालों को तुलाई के बदले पैसा नहीं मिलने से उन्होंने किसानों का अनाज तोलने से मना कर दिया जिसके बाद किसान काफी परेशान हो गए और उन्होंने चक्काजाम कर दिया. जब किसान तमाम अधिकारियों की समझाइश के बाद भी नहीं माने तो कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने किसान संघ से तौल तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की टोलियां नहीं चलती तब तक खरीदी केंद्र पर तौल बंद नहीं की जाएगा. जिसके बाद किसान एवं संघ के पदाधिकारियों ने चक्का जाम हटाया एवं अपनी-अपनी फसल की तौल खरीदी केंद्र पर कराई.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बड़ी लापरवाही
खरीदी केंद्रों पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की मॉनिटरिंग के चलते किसानों की फसलों की तुलाई होना थी. लेकिन रिजोदा खरीदी केंद्र के प्रबंधक की गंभीर हालत के कारण उन्हें भोपाल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद केंद्र पर अव्यवस्था फैल गई. मजदूरों को भी तुलाई का भुगतान नहीं हो पाया. जिसके कारण किसानों को परेशान होकर चक्का जाम करना पड़ा. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा रहा. यदि विभाग की सजगता रहती तो सोसाइटी का चार्ज दूसरे समिति प्रबंधक को दिया जा सकता था. लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते यह बड़ा आंदोलन किसान करने पर मजबूर हुए.
दिन-रात तुलाई का आदेश