अशोकनगर।मुंगावली तहसील में अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. प्राथमिक तौर पर कुछ लोगों को पूछताछ के आधार पर हिरासत में लिया गया है.
60 वर्षीय महिला की हत्या कर लूट की घटना को दिया अंजाम, पुलिस मामले की जांच में जुटीबुजुर्ग महिला की हत्या कर की लूट, - घर में लूट की घटना
अशोकनगर में एक 65 साल की महिला की गला घोट कर हत्या कर दी. जिसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए.
मुंगावली बाईपास रोड पेट्रोल पंप के पास एक मकान में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशीला जैन की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी, साथ ही लूट की वारदात को भी अंजाम दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और साइबर टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी. एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे ने बताया कि, 65 वर्षीय सुशीला जैन के हाथ पैर बांधकर उनके घर में लूट की घटना की. उनके घर से सोने के दो मंगलसूत्र, अंगूठी और 52 हजार अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिये. हालांकि इस आधार पर कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया गया. बाकी फॉरेंसिक और साइबर टीम से जांच कराई जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.