अशोकनगर।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी व कांग्रेस पूरा जोर लगा रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां समाजों के सम्मेलन कर अपना वोट बैंक बनाने की तैयारी में जुट चुके हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेकर हुंकार भरी. शुक्रवार को सिंधिया ने केवट, कुशवाह, रघुवंशी एवं बंजारा समाज के सम्मेलन में शिरकत कर भाजपा में जुड़ने की अपील की. सिंधिया ने कांग्रेस के किसी भी नेता का नाम लिए बिना अलग अंदाज में छोटे भाई-बड़े भाई का इशारा कर चुटकी ली.
राजनीति में छुरी वाले लोग ज्यादा :रघुवंशी समाज के कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह समय-समय पर खरी खोटी सुना देते हैं. लेकिन साफ दिल के हैं. क्योंकि साफ दिल के लोग जो मन में होता है, बोल देते हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में छुरी वाले लोग अधिक हैं. आगे से मीठा और पीछे से छुरी घोंपने का काम करते हैं. सिंधिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और विभिन्न प्रकार के प्रवासी प्रचार करने के लिए आपके क्षेत्र में आएंगे. जिन्होंने आपको न देखा है और ना आपने उन्हें देखा.