अशोकनगर। जिले के पिपरई थाने में एक अनोखा मामला सामने आया है. इसमें दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एक-दूसरे के पति के खिलाफ दो महिलाओं ने लागाया छेड़छाड़ का आरोप - Two women accused of molesting each other's husband
अशोकनगर के पिपरई थाने में दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है.
concept image
ये है मामला :-
मामला जिले के पिपरई थाने के सिंघाड़ा गांव का है. जहां 45 वर्षीय महिला ने पिपरई थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका जेठ सुखबीर सिंह उस पर बुरी नीयत रखता है और उसने उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने सुखबीर सिंह पर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं इसी मामले में आरोपी सुखबीर सिंह की पत्नी ने भी ऐसा ही आरोप पीड़ित महिला के पति पर भी लगा दिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया है.