अशोकनगर।जिले में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिनमें से एक रिपोर्ट नेगेटिव तो दूसरे की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
कोरोना संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, एक की रिपोर्ट निगेटिव दूसरी की रिपोर्ट का इंतजार - Two suspected patients admitted to the hospital
अशोकनगर में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. चंदेरी की महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
दरअसल जिला अस्पताल अशोकनगर में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब देर शाम कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज की जानकारी डॉक्टरों को लगी. हालांकि उसका ट्रीटमेंट कर मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. जानकारी के अनुसार राजस्थान में मजदूरी करके लौटे एक युवक की तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया.
इलाज के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. देर रात चंदेरी से एक महिला आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हुई है. लेकिन उसकी निगेटिव जांच आने पर जिला अस्पताल से महिला की छुट्टी कर दी गई है.