मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'खूनी' हुई बच्चों की लड़ाई, 50 से अधिक लोग लाठी-डंडा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े - अशोकनगर में दो पक्षों का विवाद

अशोक नगर में बच्चों की लड़ाई में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.

ashoknagar  news
अशोकनगर न्यूज

By

Published : Aug 11, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 7:08 AM IST

अशोक नगर। शहर में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कई लोग एक-दूसरे को मारते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

'खूनी' हुई बच्चों की लड़ाई

पुलिस ने बताया कि शहर में हुए विवाद को लेकर एक पक्ष का कहना है कि लवकुश मंदिर पर बीती शाम दो बच्चों की आपस में लड़ाई हो रही थी. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आए और कहासुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गया. इस घटना में कपिल शर्मा नाम का एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.

मारपीट का वीडियो वायरल

दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के दौरान कुछ लोगों ने सड़क पर चल रहे विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में लगभग 50 लोग लाठियों से एक दूसरे को मारते दिख रहे हैं. एसपी हेमलता कुरील ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 12, 2020, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details