अशोक नगर। शहर में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कई लोग एक-दूसरे को मारते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस ने बताया कि शहर में हुए विवाद को लेकर एक पक्ष का कहना है कि लवकुश मंदिर पर बीती शाम दो बच्चों की आपस में लड़ाई हो रही थी. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आए और कहासुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गया. इस घटना में कपिल शर्मा नाम का एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.