अशोकनगर। शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. अशोकनगर में लगातार के सूने मकानों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. इसी तरह नगर के महावीर कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. सूने मकान के तालों को तोड़ कर लाखों रुपए की ज्वेलरी व नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
दो सूने मकानों पर चोरों ने बोला धावा, लाखों के जेवर सहित नगदी पर किया हाथ साफ - मध्यप्रदेश न्यूज
अशोकनगर में चोरों ने दो सूने पड़े घरों को अपना निशाना बनाया है. दोनों घरों से लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
चोरों ने हथियार के जरिए तालों को काटा. अलमारियों के लॉक तोड़कर ज्वेलरी व नकदी ले उड़े. चोरों ने कुछ ही समय में दो घरों में चोरी की वारदात का अंजाम दिया. जिसमें एक घर से करीब पांच लाख की ज्वेलरी सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया, तो वहीं दूसरे घर से लगभग 40 हजार रुपए चुरा लिए. महावीर कॉलोनी स्थित मुकेश बड़कुल के मकान में चोरों ने तब हाथ साफ किया, जब वो अपने बेटे के यहां गुड़गांव किसी काम से गए हुए थे.
वहीं करीब 200 मीटर की दूरी पर मनोज गुप्ता के घर से करीब 40 हजार रुपए चुरा लिए. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है.