अशोकनगर। घरों की मरम्मत के लिए खदान में खुदाई करने करने गईं दो बच्चियों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई है, इसके साथ ही दो महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खदान में दबने से दो बच्चियों की मौत, गंभीर हालत में दो महिलाएं जिला अस्पताल में भर्ती - गंभीर हालत में दो महिलाएं जिला अस्पताल में भर्ती
घरों की मरम्मत के लिए खदान में खुदाई करने गईं दो बच्चियों की मिट्टी में दबने से मौत हो गई है, इसके साथ ही दो महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अशोकनगर से 3 किलोमीटर दूर कृषि उपज मंडी के पास मिट्टी की खदान में खुदाई के दौरान दो मासूम बच्चियों के साथ दो महिलाएं मिट्टी गिरने से जब गईं. दो बच्चियों की मौत हो गई. जबकि दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. मृतक बच्चियों का नाम राधिका साहू और कल्पना साहू बताया जा रहा है. जबकि पिस्ता बाई एवं प्रेम बाई गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
बता दे कि, घटना के बाद खदान के धंसने की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. जिसके बाद डायल- 100 ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी में दबी दोनों किशोरियों को निकाला एवं उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल अस्पताल में दोनों मृतक बच्चियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.