अशोकनगर।मुरैना में जहरीली शराब से लोगों की मरने की खबर के बाद ही प्रदेश भर में शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. जिसके अंतर्गत कचनार थाने के माधवगढ़ क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. जिस के चलते पूरे मध्यप्रदेश में कच्ची या बोले तो जहरीली शराब बनाने वालों की धर पकड़ लगातार जारी है.
मुरैना के बाद अब अशोकनगर में पुलिस का सार्चिंग अभियान, ढाई हजार लीटर शराब जब्त - Liquor Mafia Madhya Pradesh
अशोक नगर में आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन ने 2500 लीटर अवैध शराब जब्त कर ली गई है. इसके साथ ही पुलिस ने 20 हजार लहान शराब बनाने की कच्ची सामग्री को नष्ट कर दिया.
इसी कड़ी में अशोकनगर और देहात थाने की टीम ने कचनार थाने में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के ठिकानों पर जाकर कार्रवाई की. कचनार थाना छेत्र के कई इलाकों में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की भट्टियां कई इलाकों में बहुत जोर से अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. लेकिन मुरैना शराब कांड के बाद यहां का पुलिस प्रशासन जागा और देहात और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शराब बनाने वालों की धर पकड़ की.
इस दौरान कुछ आरोपी मौके से भाग निकले और कुछ आरोपी पुलिस की पकड़ में गये. इस दौरान शराब बनाने की भट्टियों को पुलिस ने नष्ट कर दिया. साथ ही 2500 लीटर अवैध शराब जब्त कर ली गई है. इसके साथ ही पुलिस ने 20 हजार लहान शराब बनाने की कच्ची सामग्री को नष्ट कर दिया.