अशोकनगर।विद्यालय में छात्रों का शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए 120 शिक्षकों को दक्षता परीक्षा दिलाई जा रही है. ताकि भविष्य में छात्रों का रिजल्ट प्रतिशत अच्छा आ सके. जिन विद्यालयों में छात्रों का रिजल्ट 40 प्रतिशत से कम रहा, ऐसे शिक्षकों को चिन्हित कर उन्हें दक्षता परीक्षा में शामिल किया गया है. यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक संचालित होगी.
जिन शासकीय विद्यालयों में छात्रों का रिजल्ट 40 प्रतिशत से कम रहा ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. जिसमें उनकी सूची तैयार कर राज्य शासन को भेजी गई. जिसके बाद ऐसे 120 शिक्षकों को दक्षता परीक्षा के लिए चुना गया. पहले चरण में हाई स्कूल के 14 शिक्षकों को चिन्हित किया गया. जिसमें से एक शिक्षक की मौत होने के कारण और दूसरा शिक्षक चंदेरी बीआरसीसी होने के कारण कुल 12 शिक्षक ही दक्षता परीक्षा में शामिल हो सके. इसके अलावा माध्यमिक विद्यालय से 106 शिक्षकों की सूची तैयार की गई है. जिन की दक्षता परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से संचालित की जाएगी.