मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी के सामने ट्रक ने किसान को रौंदा, मौके पर ही मौत - road accident in ashoknagar

अशोकनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई. किसान अपने गेहूं के सैंपल लेकर कृषि उपज मंडी जा रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी.

truck crushed a farmer
ट्रक ने किसान को रौंदा

By

Published : Apr 24, 2020, 10:49 PM IST

अशोकनगर। जिले की कृषि उपज मंडी के सामने ट्रक की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया.

कृषि उपज मंडी गेट के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार बृजभान सिंह यादव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किसान थैली में गेहूं के सैंपल लेकर नवीन कृषि उपज मंडी जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया.

बता दें कि, लॉकडाउन के चलते कुछ सीमित गांव के किसान प्रतिदिन नवीन कृषि उपज मंडी मोहरी पर सैंपल लेकर जाते हैं, जहां किसान और व्यापारियों के बीच सौदा पत्रक भरा जाता है, जिसके बाद वे अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से अनाज लेकर पुरानी कृषि उपज मंडी में अपने अनाज को बेचते हैं. बृजभान सिंह यादव भी गेहूं के सैंपल लेकर कृषि उपज मंडी ही जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details