मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

70 दिन बाद अशोकनगर रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेन, सुरक्षा के दिखे पुख्ता इंतजाम - साबरमती ट्रेन

1 जून से देशभर में लगभग 200 ट्रेनें शुरू हो गई हैं. जिसके बाद अशोकनगर स्टेशन पर भी मंगलवार को अहमदाबाद से चलकर वाराणसी की ओर जाने वाली साबरमती ट्रेन का स्टॉपेज रहा. इस दौरान कोरोना वायरस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे.

Workers train reached Ashoknagar
अशोकनगर पहुंची श्रमिक ट्रेन

By

Published : Jun 2, 2020, 5:50 PM IST

अशोकनगर. अशोकनगर रेवले स्टेशन पर 70 दिन बाद ट्रेन पहुंची. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर सावधानी की पूरी तैयारियां दिखीं. लॉकडाउन के चलते देशभर में आवागमन प्रभावित हो गया था. जिसके कारण सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं, लेकिन केंद्र सरकार के आदेश अनुसार लगभग 70 दिन बाद ट्रेनों के आवागमन की परमिशन दी गई है. 1 जून से देशभर में लगभग 200 ट्रेनें शुरू हो गई हैं. जिसके बाद अशोकनगर स्टेशन पर भी मंगलवार को अहमदाबाद से चलकर वाराणसी की ओर जाने वाली साबरमती ट्रेन का स्टॉपेज रहा. इस दौरान स्टेशन पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य उपस्थित रहे. ट्रेन को नगर पालिका के अमले ने सैनेटाइज कराया.

इस दौरान ट्रेन से केवल दो लोग उतरे, जबकि 9 लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही उसे देख एक यात्री आशीष सोनी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने प्रधानमंत्री की इस मुहिम को बहुत सार्थक बताते हुए लॉक डाउन का स्वागत किया.

साबरमती ट्रेन के टीटी पुरुषोत्तम राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुहिम का स्वागत करते हुए बतया कि उनके इस ऐतिहासिक कदम के कारण ही हम लोगों ने कोरोना जैसे संक्रमण पर जीत हासिल की है. साथ ही ट्रेनों को चलने के बाद किसी तरह का खतरा भी नहीं है. क्योंकि स्टेशन पर केवल आरक्षण वाले यात्रियों का ही प्रवेश हो पाएगा.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जसराम त्रिवेदिया ने बताया की रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 1 और 2 पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात थी. किसी भी तरह के यात्रियों के आने जाने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. इसके अलावा किसी भी तकलीफ को लेकर स्वास्थ विभाग की तैयारियां पूरी हैं.

जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया था. इसके अलावा जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर आकर रुकी तो किसी भी यात्री को बाहर निकलने पर रोकने का प्रयास किया गया. ताकि किसी भी तरह की परेशानी से यात्रियों को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details